FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

गुकेश और कार्लसन मुक़ाबला थोड़ी देर में ! नॉर्वे शतरंज का होगा आगाज

by Niklesh Jain - 26/05/2025

जब से भारत के गुकेश शतरंज इतिहास के सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन बने है तबसे से उनकी तुलना आज भी दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन से हो रही है , गुकेश नें भी यह माना की भले ही वह विश्व चैम्पियन है पर उनके सामने कार्लसन को पीछे छोड़ने की बड़ी चुनौती भी है और आज इन दोनों खिलाड़ियो के बीच क्लासिकल शतरंज का मुक़ाबला होने जा रहा है , दरअसल नॉर्वे शतरंज के पहले राउंड में गुकेश कार्लसन से टक्कर लेने वाले है वो भी काले मोहरो से और यह पहला मौका है जब गुकेश विश्व चैम्पियन रहते हुए कार्लसन से बाजी खेलेंगे ! भारत के अर्जुन एरिगासी भी आज नॉर्वे शतरंज में अपना अभियान आरंभ करेंगे और उनके सामने होंगे चीन के वे यी ! यूएसए के फबियानों करूआना और नाकामुरा भी डबल राउंड रॉबिन के पहले हिस्से में आपस में टक्कर लेंगे । नॉर्वे महिला शतरंज में भारत की ओर से विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी और आर वैशाली भी आपस में खेलते हुए अपना अभियान आरंभ करेंगी । सभी मुक़ाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होंगे । पढे यह लेख Photo: Norway Chess / Michal Walusza



कार्लसन और गुकेश की टक्कर से होगा नॉर्वे शतरंज का आगाज

26 मई 2025 को रात 8.30 बजे से नॉर्वे शतरंज के 13वें संस्करण का आगाज होने जा रहा है और पहले ही राउंड में दुनिया की नजरे होंगी पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैगनस कार्लसन और वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश के बीच होने वाले मुक़ाबले पर

गुकेश जिनके लिए अभी अभी जीसीटी में खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़करआगे बढ्ने की चुनौती होगी तो

जोरदार लय में चल रहे विश्व चैम्पियन मैगनस की नजरे रिकॉर्ड सातवीं बार इस खिताब को जीतने पर होंगी

वहीं दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरिगासी इस बार इस सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार होंगे !

महिला वर्ग में भारत से कोनेरु हम्पी एक और शानदार प्रदर्शन कर अगले फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने के अपने प्रयास को मजबूती देने की कोशिश करेंगी

वैशाली के पास भी खुद को साबित करने का यह एक शानदार मौका होगा !

सभी राउंड की पेयरिंग

देखे क्या हुआ था जब टकराए थे पिछली बार गुकेश और कार्लसन

देखे मुक़ाबले रात 8.30 बजे से ! और आपको क्या लगता है इस बार खिताब कौन ले जाएगा !

नॉर्वे शतरंज 2025 - प्रतियोगिता प्रारूप

प्रतियोगिता प्रारूप

  • कुल 6 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं।

  • यह टूर्नामेंट डबल-राउंड फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक क्लासिकल मुकाबले के ड्रॉ होने पर अर्मागेडोन गेम खेला जाएगा।

  • टूर्नामेंट में कुल 10 राउंड होंगे।

  • खिलाड़ियों के बीच जोड़ी बनाने के लिए बर्गर टेबल का उपयोग किया जाएगा।

समय नियंत्रण

  • प्रत्येक खिलाड़ी को क्लासिकल गेम के लिए 120 मिनट मिलेंगे, और चाल संख्या 41 से 10 सेकंड की वृद्धि शुरू होगी।

  • अर्मागेडोन गेम में सफेद को 10 मिनट और काले को 7 मिनट मिलेंगे, चाल 41 से प्रति चाल 1 सेकंड की वृद्धि दोनों को मिलेगी।

आपसी सहमति से ड्रॉ

  • खिलाड़ी तब तक ड्रॉ की सहमति नहीं कर सकते जब तक कि दोनों खिलाड़ी कम से कम 30 चालें न खेल लें। यह नियम अर्मागेडोन गेम पर लागू नहीं होता।

अर्मागेडोन

  • यदि क्लासिकल गेम ड्रॉ होता है, तो 20 मिनट के भीतर अर्मागेडोन गेम खेला जाएगा।

  • क्लासिकल गेम में जो खिलाड़ी सफेद था, वही अर्मागेडोन में भी सफेद रहेगा।

  • यदि अर्मागेडोन भी ड्रॉ होता है, तो काले खिलाड़ी को जीत माना जाएगा।

अंक प्रणाली

  • क्लासिकल गेम में जीत: 3 अंक

  • क्लासिकल गेम में हार: 0 अंक

  • क्लासिकल गेम ड्रॉ और अर्मागेडोन में जीत: 1.5 अंक

  • क्लासिकल गेम ड्रॉ और अर्मागेडोन में हार: 1 अंक

कार्यक्रम

  • टूर्नामेंट 26 मई से 6 जून तक चलेगा।

  • प्रतिदिन खेल स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) शुरू होगा।

  • विश्राम दिवस: शुक्रवार 30 मई और बुधवार 4 जून।

पुरुस्कार राशि
कुल पुरस्कार राशि: 16,90,000 नॉर्वेजियन क्रोन (NOK)
वितरण इस प्रकार होगा:

  • 1st स्थान: NOK 700000

  • 2nd स्थान: NOK 350000

  • 3rd स्थान: NOK 200000

  • 4th स्थान: NOK 170000

  • 5th स्थान: NOK 150000

  • 6th स्थान: NOK 120000




Contact Us