FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

कार्लसन आमंत्रण R1:D2 - मकसीम और करूआना जीते

by Niklesh Jain - 20/04/2020

250000 अमेरिकन डॉलर वाली मेगनस कार्लसन आमंत्रण ऑनलाइन टूर्नामेंट का पहला राउंड अब पूरा हो चुका है और पहले दो दिन के खेल के बाद तीन खिलाड़ी चीन के डिंग लीरेन ,अमेरिका के फबियानों करूआना और फ्रांस के मकसीम लाग्रेव 3 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है जबकि मेगनस कार्लसन जीत के बावजूद 2 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर है जबकि हार के बाद भी 1 अंक के साथ अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 1 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है अन्य तीन  खिलाड़ी फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,रूस के इयान नेपोमनियाची ,नीदरलैंड के अनीश गिरि खाता नहीं खोल सके है और 0 अंक पर है । दूसरे दिन मकसीम लाग्रेव नें अनीश गिरि को तो फबियानों नें नेपोमनियाची को पराजित किया । पढे यह लेख । 



मेगनस कार्लसन ऑनलाइन शतरंज लीग – मेक्सिम लाग्रेव नें अनीश गिरि को एकतरफा हराया 

मेगनस कार्लसन आमंत्रण ऑनलाइन शतरंज लीग के दूसरे दिन दो और मुकाबलो के साथ राउंड 1 पूरा हो गया है । दूसरे दिन फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को चार रैपिड मुकाबलो में 3-1 से तो अमेरिका के फबियानों करूआना नें रूस के इयान नेपोमनियाची को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए पूरे 3 अंक हासिल किए जबकि अनीश और इयान शून्य अंको पर ही रह गए ।

मेक्सिम लाग्रेव नें अनीश गिरि के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रैपिड मुकाबलों के पहले दो मुक़ाबले जीतकर पहले स्कोर 2-0 किया और फिर आसानी से दो ड्रॉ खेलकर राउंड 1 का समापन किया । फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट्स 

तो ऑनलाइन चेस में करूआना नेपोमनियाची पर आखिरकार भारी पड़े ,फाइल फोटो - लंदन चेस क्लासिक 

विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना को जरूर नेपोमनियाची के खिलाफ काफी ज़ोर लगाना पड़ा ,दोनों के बीच तीन रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ रहे और अंततः जब लगने लगा की मुक़ाबला टाईब्रेक से तय होगा अंतिम मुक़ाबले में फबियानों नें  जीत हासिल करते हुए पूरे अंक अर्जित कर लिए ।

तो पहले दो दिन में सम्पन्न हुए राउंड 1 के बाद चीन के डिंग लीरेन ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और अमेरिका के फबियानों करूआना 3 अंक के साथ सयुंक्त पहले ,मेगनस कार्लसन 2 अंक लेकर दूसरे ,अमेरिका के नाकामुरा ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और रूस के इयान नेपोमनियाची 0 अंको पर खेल रहे है । आज दूसरे राउंड में कार्लसन के सामने अलीरेजा फिरौजा और मेक्सिम लाग्रेव के सामने अनीश गिरि खेलेंगे । 

देखे कार्लसन की नाकामुरा पर जीत का विडियो विश्लेषण 


आज राउंड 2 के पहले दिन सबकी नजरे कार्लसन और अलीरेजा के मुक़ाबले पर रहेगी जहां देखना होगा की कार्लसन बेंटर कप में मिली हार का बदला अलीरेजा से कैसे चुकाते है । वही नाकामुरा अनीश गिरि पर जीत दर्ज कर वापसी का प्रयास करेंगे क्या अनीश उन्हे रोक पाएंगे । 

देखे कैसे अलीरेजा से हारे थे कार्लसन विडियो विश्लेषण 

हिन्दी भाषा में शतरंज के विडियो देखने के लिए सबस्क्राइब करे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल को 

मेगनस कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट का लाइव यहाँ देखे 

देखे अब तक के सभी मुक़ाबले 




Contact Us