FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व कप फिर बना कार्लसन का ख्वाब ,डूड़ा ने दी मात

by Niklesh Jain - 03/08/2021

विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है,आज खेले गए सेमी फाइनल के टाईब्रेक मुकाबले में पोलैंड के यान डूड़ा नें उन्हे मात देते हुए फाइनल में स्थान बना लिया है । दो टाईब्रेक मुक़ाबले में पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि दूसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन एंडगेम में लगातार गलतियों के चलते मैच हार गए । इस जीत से ना सिर्फ यान  डूड़ा के पास अपना पहला विश्व कप जीतने का मौका है बल्कि उन्होने 2022 के फीडे कैंडीडेट के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है । कार्लसन को अब तीसरे स्थान के लिए रूस के फेडोसीव से मुक़ाबला खेलना होगा । वैसे आपको बता दे की शतरंज में विश्व चैंपियनशिप ही विश्व विजेता तय करती है जबकि विश्व कप तीसरा सबसे बड़ा खिताब है । पढे यह लेख 



फिर विश्व कप से बिना कप के लौटेंगे कार्लसन , इस बार डूड़ा नें हराया 

सोच्ची रूस मे जारी विश्व कप शतरंज के मुक़ाबले से बड़ी खबर आई है और विश्व शतरंज चैम्पियन का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है ,और इस बार यह सपना और नजदीक आकर टूटा है , नॉर्वे के विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन और पोलैंड के जान डूड़ा के बीच दो क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ होने के बाद आज टाईब्रेक मुक़ाबले खेले गए और हमेशा टाइब्रेक मे शानदार शतरंज खेलने वाले कार्लसन आज रंग मे नजर नहीं आए और डूड़ा के सामने 1.5-0.5 से हारकर फाइनल खेलने से वंचित रह गए । दोनों के बीच पहले मुक़ाबले मे बाजी ड्रॉ रही ।

दूसरे मैच मे कार्लसन के पास सफ़ेद मोहरे थे और लग रहा था की मैच जोरदार होगा पर पूरे मैच में कार्लसन आक्रमण नहीं कर सके और डूड़ा को लगातार मौके देते गए परिणाम स्वरूप डूड़ा नें मैच मे शानदार पकड़ बना ली पर कार्लसन नें वापसी करते हुए बराबरी हासिल कर ली । पर ऊंट के एंडगेम में कार्लसन नें लगातार कई मौके डूड़ा को दिये और अंत मे उन्हे हार माननी पड़ी 

देखे कार्लसन के मैच के अंतिम क्षण 

पूरे मुक़ाबले का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के सौजन्य से 

डूड़ा के खेल जीवन की यह सबसे बड़ी जीत है , विश्व चैंपियनशिप साइकल के वह पहली बार हिस्सा बन गए है 

रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें जीता फीडे महिला विश्व शतरंज कप

इससे पहले कल विश्व कप शतरंज 2021 मे महिला विश्व कप का खिताब रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें जीत लिया । उन्होने फाइनल मुक़ाबले मे हमवतन और विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए विश्व कप अपने नाम कर लिया ।

दोनों के बीच हुए पहले क्लासिकल मुक़ाबले में कोस्टेनियुक नें काले मोहरो से क्यूजीए ओपेनिंग खेलते हुए 63 चालों में शानदार जीत हासिल की थी और दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से फ्रेंच ओपनिंग में गोरयाचकिना को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 59 चालों में ड्रॉ खेलने को मजबूर कर दिया ।

इस जीत से अब कोस्टेनियुक विश्व रैंकिंग में 10 स्थानो का सुधार करते हुए 8 वे स्थान पर आ गयी है और साथ ही अब वह 2022 की महिला कैंडीडेट मे भी जगह बनाने में कामयाब रही है ।

तीसरे स्थान के लिए हुए टाईब्रेक मुक़ाबले में महिला वर्ग में चीन की तान ज़्होंगयी नें अन्ना मुजयचूक को पराजित करते हुए ना सिर्फ तीसरा स्थान हासिल किया बल्कि फीडे महिला कैंडीडेट 2022 मे अपना स्थान तय कर लिया  




Contact Us