FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फीडे नें जारी की विश्व कप शतरंज 2021 की अंतिम सूची

by Niklesh Jain - 22/06/2021

विश्व शतरंज संघ नें आगामी जुलाई मे होने वाले फीडे विश्व कप 2021 की तैयारियां अब अंतिम चरण मे पहुँच गयी है और ओपन वर्ग के साथ साथ महिला वर्ग के खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,फबियानों करूआना ,लेवोन अरोनियन ,अनीश गिरि ,अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और शाकिरयार ममेद्यारोव जैसे टॉप 10 के खिलाड़ियों का भाग लेना विश्व कप को बेहद कडा टूर्नामेंट बना रहा है । भारत से पुरुष वर्ग मे पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती समेत आठ पुरुष खिलाड़ी तो महिला वर्ग मे हरिका द्रोणावल्ली ,भक्ति कुलकर्णी समेत 4 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है । यह पहला मौका होगा जब कुल 12 खिलाड़ी विश्व कप मे भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे है अब देखना होगा इस बार कौन कितनी लंबी छलांग मारता है ! पढे यह लेख  



फीडे विश्व शतरंज संघ नें 2021 के फीडे विश्व शतरंज कप के खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी कर दी है । 10 जुलाई से लेकर विश्व कप 8 अगस्त तक खेला जाएगा । 

विश्व कप के शीर्ष 10 खिलाड़ियों मे दुनिया के सारे दिग्गज खिलाड़ी शामिल होने से यह अब तक का सबसे कडा विश्व कप होने जा रहा है । 

पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती को औसत रेटिंग के आधार पर जगह बनाने मे कामयाब रहे है 

भारत के राष्ट्रीय चैम्पियन होने के कारण अरविंद चितांबरम को ज़ोन 3.7 से सीधा प्रवेश मिला है 

इंडियन क्वालिफायर जीतकर इनियन अपना पहला विश्व कप खेलेंगे 

भारतीय संघ से अधिबन को नामांकित किया गया था तो वह अपना दूसरा विश्व कप खेलेंगे 

जबकि निहाल सरीन , डी गुकेश और प्रग्गानंधा को फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच की तरह से वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया है और इस तरह ओपन वर्ग मे भारत से 8 खिलाड़ी भाग लेंगे को अपने आप मे एक रिकॉर्ड होगा । देखना होगा की इस बार कौन सा भारतीय खिलाड़ी यह सफर तय करता है । 

महिला वर्ग 

महिला वर्ग के शीर्ष 10 खिलाड़ियों मे भारतीय ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली को छठी वरीयता दी गयी है 

एशिया के कोटे से पद्मिनी राऊत को भी विश्व कप मे मौका मिलने जा रहा है 

राष्ट्रीय चैम्पियन होने के नाते ज़ोन 3.7 से भक्ति कुलकर्णी को प्रवेश दिया गया है 

जबकि भारतीय संघ की ओर से वैशाली को नामांकित किया गया है 

खिलाड़ियों की सूची :




Contact Us