फीडे विश्व कप R3.1:अधिबन से जीते विदित : हरिकृष्णा , प्रग्गानंधा को जीत तो निहाल ,हरिका को मिली हार
विश्व कप राउंड 3 के शुरू होते ही अब मुक़ाबले बेहद कड़े हो चुके है और अधिकतर बोर्ड पर दोनों ही खिलाड़ी अगले दौर पर जाने के दावेदार है । भारत के लिए राउंड 3 का पहला दिन मिला जुला रहा और छह खिलाड़ियों मे तीन के खाते मे जीत तो तीन के खाते मे हार दर्ज हुई । सबकी नजरे भारत के ही दो ग्रांड मास्टरों विदित गुजराती और अधिबन भास्करन के बीच हुए मुक़ाबले पर लगी थी जिसमें अधिबन को मात देते हुए विदित नें 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है , शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरीकृष्णा पेंटाला नें रोमानिया के कोन्स्टटिन को तो प्रग्गानंधा नें पोलैंड के माइकल क्रासनेकोव को हराकर तीसरे राउंड की ओर कदम बढ़ा दिये है । निहाल सरीन को दिमित्रीकिन के खिलाफ पूरी तरह से ड्रॉ बाजी में हार का सामना करना पड़ा है जबकि हरिका को वालेंटीना गुनिना से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख

Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
_CDDH3_1024x644.jpeg)
फीडे विश्व कप शतरंज – विदित नें अधिबन को हराया , हरीकृष्णा और प्रग्गानंधा भी जीते
सोच्ची , रूस फीडे विश्व कप शतरंज के तीसरे दौर के मुक़ाबले आरंभ हो गए है और पहले ही दिन भारत के खाते मे खुशी और ग़म दोनों आए और बचे हुए छह खिलाड़ियों मे आधे जीते और आधे हार गए । हालांकि भारत का एक अंक तो जाना पहले से ही तय तो क्यूंकी विदित गुजराती और अधिबन भास्करन को एक दूसरे का सामना करना था

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें अधिबन को किंग्स इंडियन ओपेनिंग मे 43 चालों मे पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली ।

इस मैच में अधिबन नें जहां आक्रामक खेल के चयन में गलतियाँ की तो विदित नें धाराप्रवाह खेलते हुए बाजी जीतनें में कोई कसर नहीं छोड़ी

शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा नें रोमानिया के शीर्ष खिलाड़ी कोंस्टइंटिन को शानदार एंडगेम मे मात देते हुए बाजी जीती

तो 16 वर्षीय युवा प्रग्गानंधा नें भी अपने खेल से सभी को प्रभावित हुए पोलैंड के उम्रदराज खिलाड़ी माइकल क्रासनेकोव को बेहतरीन एंडगेम की नुमाइश करते मात दी ।

इस जीत के साथ अब प्रग्गानंधा की तीसरे दौर में पहुँचने की संभावना काफी बढ़ गयी है

हालांकि भारत को निहाल सरीन के एक अच्छी बाजी ऊंट के एंडगेम मे रूस के अनुभवी दिमित्री आन्द्रेकिन से हारने से झटका लगा । निहाल नें ओपेनिंग में शानदार स्थिति और एंडगेम में लगबाग बराबर की बाजी हासिल करने के बाद यह मैच हारा ऐसे में विश्व के नंबर 24 खिलाड़ी के सामने मैच जीतकर वापसी करने की बहुत कठिन चुनौती उनके सामने है ।

जबकि कुछ इसी तरह के परिणाम महिला वर्ग मे भारत की एकमात्र उम्मीद हरिका द्रोणावल्ली के रूस की गुनिना वालेंटीना से हारने से सामने आया ।
_KTDMT_1024x683.jpeg)
अब दूसरे दिन हरिका के पास सफ़ेद मोहरो से वालेंटीना को हराने के अलावा कोई विकल्प नहीं है पर वह जीत हासिल कर सकती है

भारतीय टीम का पूरा दल (प्रतियोगिता की शुरुआत में )
अब दूसरे दिन देखना होगा की क्या यह दोनों वापसी कर पाते है या नहीं जबकि सभी जीते खिलाड़ी ड्रॉ खेलकर अगले दौर मे पहुँच सकते है ।
देखे सभी मुक़ाबले
पुरुष वर्ग के सभी मुक़ाबले
महिला वर्ग के सभी मुक़ाबले
Related News
Jan-Krzysztof Duda clinches FIDE World Cup 2021
पोलैंड के यान डूड़ा बने फीडे विश्व कप 2021 के विजेता
Carlsen composes a symphony of positional sacrifice
Jan-Krzysztof Duda shatters Carlsen's World Cup dreams
विश्व कप फिर बना कार्लसन का ख्वाब ,डूड़ा ने दी मात
Alexandra Kosteniuk wins the FIDE Women's World Cup 2021
FIDE Women's World Cup 2021 Final 1: Kosteniuk swindles Goryachkina
FIDE World Cup 2021 QF TB: Resilient Karjakin knocks out Shankland
विदित हुए विश्व कप से बाहर ,सपना टूटा हौसला नहीं
FIDE World Cup 2021 QF2: Duda eliminates Vidit
FIDE World Cup 2021 QF1: Carlsen and Shankland score convincing wins
विश्व कप QF - विदित और डूड़ा की पहली बाजी अनिर्णीत
FIDE World Cup 2021 R5 TB: Carlsen wins an epic match against Esipenko
फीडे विश्व कप - QF - विदित से होगा डूड़ा का मुक़ाबला
FIDE World Cup 2021 R5.2: Vidit and Shankland through to the Quarterfinals
विदित नें रचा इतिहास : विश्व कप के अंतिम 8 में पहुंचे
FIDE World Cup 2021 R5.1: Vidit makes a great escape
फीडे विश्व कप R 5.1 : विदित नें बचाई मुश्किल बाजी
FIDE World Cup 2021 R4 TB: Carlsen makes his way to the Round of 16
FIDE World Cup 2021 R4.2: Vidit storms into Round of 16
बुलंद इरादो के साथ विदित विश्व कप के अंतिम 16 में
FIDE World Cup 2021 R4.1: Vidit beats Xiong, Pragg holds MVL to a draw
विश्व कप R4.1 : विदित नें भुनाया मौका ,जेफ्री को हराया
फीडे विश्व कप : विदित - अधिबन मुक़ाबले नें रोकी साँसे
FIDE World Cup 2021 R3 TB: Vidit wins a thriller against Adhiban
FIDE World Cup 2021 R3.2: Harikrishna through to Round 4, Adhiban makes a comeback
FIDE World Cup 2021 R3.1: Harikrishna, Vidit and Pragg score
FIDE World Cup 2021 R2 TB: Vidit conquers Fier
फीडे विश्व कप - टाईब्रेक जीत विदित तीसरे दौर में
फीडे विश्व कप R 2.2- निहाल -प्रग्गानंधा फिर चमके
FIDE World Cup 2021 R2.2: Harikrishna, Adhiban, Pragg, Nihal and Harika advance to Round 3
FIDE World Cup 2021 R2.1: Gukesh holds Dubov to a draw
फीडे विश्व कप R2 : हरिका ,अधिबन ,प्रग्गानंधा जीते
FIDE World Cup 2021 R1 TB: Gukesh advances to Round 2
FIDE World Cup 2021 R1.2: Gukesh to play tie-breaks
फीडे विश्व कप R:1.2 - गुकेश करेंगे टाईब्रेक का सामना
FIDE World Cup 2021 R1.1: Indian Men and Women off to a fantastic start
फीडे विश्व कप का आरंभ - भारत की अच्छी शुरुआत