FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

टाटा स्टील रैपिड D 2 : निहाल ने किया कमाल

by Niklesh Jain - 30/11/2022

टाटा स्टील रैपिड का दूसरा दिन भारत के युवा ग्रांडमास्टर निहाल सरीन के नाम रहा , निहाल नें दूसरे दिन दो जीत और एक ड्रॉ के साथ 2.5 अंक बनाते हुए कुल 4.5 अंको के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है । निहाल नें दूसरे दिन भारत के ही डी गुकेश और सेथुरमन एसपी को मात दी तो यूएसए के दिग्गज वेसली सो को ड्रॉ पर रोका । हालांकि भारत के अर्जुन एरिगासी नें भी सबसे आगे चल रहे अजरबैजान के ममेद्यारोव को मात दी तो वेसली से अंक बांटते हुए 3.5 अंको के साथ ममेद्यारोव संग सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । भारत के गुकेश डी और विदित गुजराती, यूएसए के हिकारु नाकामुरा और ईरान के परहम मघसूदलू के साथ 3 अंक बनाकर अभी भी दौड़ मे बने हुए है । महिला वर्ग में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें आज लगातार 3 बाज़ियाँ ड्रॉ खेली और 4.5 अंको के साथ अपनी बढ़त तो बनाए रखी है पर भारत की कोनेरु हम्पी और आर वैशाली समेत दो अन्य खिलाड़ी 4 अंको पर है के और अभी भी खिताब जीत सकती है । पढे यह लेख .. Photo 📸 @LennartOotes  



टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज़ – निहाल नें बनाई एकल बढ़त

भारत के सबसे प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट टाटा स्टील शतरंज के चौंथे संस्करण में इस रैपिड टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के निहाल सरीन नें शानदार खेल दिखाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है । निहाल नें दिन की शुरुआत हमवतन ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पराजित करते हुए की इसके बाद निहाल नें भारत के सेथुरमन एसपी को पराजित किया और दिन के अंतिम राउंड में यूएसए के वेसली सो से ड्रॉ खेलते हुए 4.5 अंक बनाकर सबसे आगे निकल गए ।

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

वहीं भारत के ही अर्जुन एरिगासी नें आज सबसे आगे चल रहे अजरबैजान के ममेद्यारोव को पराजित किया तो वेसली सो से ड्रॉ खेला जबकि सेथुरमन से उन्हे अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा

और अब वह ममेद्यारोव के साथ 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

भारत के गुकेश और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव के बीच शतरंज ओलंपियाड में हुआ मुक़ाबला अब तक कोई भी नहीं भूला है और ऐसे में जब यह दोनों खिलाड़ी टाटा स्टील रैपिड में टकराए तो सबकी नजरे इस मुक़ाबले पर टिक गयी । देखे कैसा हुआ मुक़ाबला ! 

Rank after Round 6

Rk.SNo NameRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
11
GMNihal Sarin26164,5011,5032
29
GMErigaisi Arjun26283,5110,2521
37
GMMamedyarov Shakhriyar27473,508,5032
410
GMNakamura Hikaru27893010,2520
54
GMGukesh D2632308,7521
63
GMVidit Santosh Gujrathi2662308,7511
78
GMMaghsoodloo Parham2656307,2521
86
GMSo Wesley27842,507,7511
92
GMAbdusattorov Nodirbek26762,506,7520
105
GMSethuraman S.P.25451,504,7511

अन्य खिलाड़ियों में टॉप सीड यूएसए के हिकारु नाकामुरा ,भारत के डी गुकेश और विदित गुजराती और ईरान के परहम मघसूदलू 3 अंक बनाकर खेल रहे है ।

महिला वर्ग में लगातार दूसरे दिन जॉर्जिया नाना दगनिडजे एकल बढ़त पर बनी हुई है ,हालांकि लगातार 3 जीत से शुरुआत करने वाली नाना दूसरे दिन लगातार 3 ड्रॉ के परिणाम हासिल कर सकी ,

महिला वर्ग में फिलहाल दूसरे स्थान पर भारत की कोनेरु हम्पी और आर वैशाली ,उक्रेन की एना ऊषेनिना और मारिया मुजयचूक 4 अंक बनाकर खेल रही है और ऐसे में अंतिम दिन के परिणाम के आधार पर इनमें से कोई भी विजेता बन सकता है ।

दिन का सबसे खास मुक़ाबला महिला वर्ग में वैशाली की एना मुजयचूक के ऊपर शानदार जीत रही 

Rank after Round 6

Rk.SNo NameRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
18
GMDzagnidze Nana24754,5012,2532
210
GMKoneru Humpy24744011,0022
36
GMUshenina Anna23714010,0021
42
GMMuzychuk Mariya2476408,5020
54
IMVaishali Rameshbabu2351408,2532
67
GMHarika Dronavalli24753,5010,5010
71
GMMuzychuk Anna2458205,2500
85
IMKiolbasa Oliwia23041,512,5011
99
WGMVantika Agrawal22621,502,7510
103
WIMSavitha Shri B2311103,0000




Contact Us