टाटा स्टील शतरंज R1: विदित की विराट जीत से शुरुआत
टाटा स्टील शतरंज 2022 की शुरुआत ठीक वैसी ही हुई जैसी की लोग उम्मीद करते है ,मास्टर्स वर्ग मे 7 मे 3 जबकि चैलेंजर वर्ग में 7 मे से 4 परिणाम देखने को मिले । मास्टर्स वर्ग में भारत के विदित गुजराती नें 73 चालों का मैराथन एंडगेम जीतकर शानदार शुरुआत की जबकि पोलैंड के जान डुड़ा और मेजबान नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट भी जीत दर्ज करने में सफल रहे । वही चैलेंजर वर्ग में सूर्या शेखर गांगुली नें शानदार जीत हासिल की । भारत के युवा ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा और अर्जुन एरिगासी नें पहले दिन अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । पढे यह लेख और देखे पहले दिन के खास मुकाबलों के विडियो विश्लेषण


टाटा स्टील शतरंज : विदित गुजराती नें की शानदार जीत से शुरुआत
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का पहला दिन ,पहला राउंड भारत के लिहाज से बेहद शानदार रहा, वैसे तो पहले दिन भारत के सभी खिलाड़ियों नें अच्छा खेल दिखाया पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की विदित गुजराती नें उन्होने यूएसए के सैम शैंकलैंड को पराजित करते हुए ना सिर्फ जीत से अपना खाता खोला बल्कि लाइव विश्व रैंकिंग मे शीर्ष 20 में जगह बना ली ।

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए विदित नें क्यूजीडी एक्स्चेंज वेरिएशन मे शुरुआत से ही अच्छी स्थिति बना ली और उसके बाद बेहद शानदार हाथी और घोड़े के एंडगेम से मैच 73 चालों में अपने नाम किया ।
देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से मैच का विश्लेषण

भारत के युवा खिलाड़ी प्रग्गानंधा नें पहले दिन विश्व नंबर 5 मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि से ड्रॉ खेलकर अच्छी शुरुआत की ।

अन्य परिणामों में यूएसए के फबियानों करूआना नें रूस के सेरगी कार्याकिन से ,रूस के डेनियल डुबोव नें अजरबैजान के ममेद्यारोव से , रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से बाजी ड्रॉ खेली

जबकि पोलैंड के जान डुड़ा नें हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को

तो पूर्व विजेता वां फॉरेस्ट जॉर्डन नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को हराकर पहले राउंड की शुरुआत की ।

वही चैलेंजर वर्ग में टॉप सीड भारत के अर्जुन एरिगासी नें नीदरलैंड के लुकास वान फॉरेस्ट से बाजी ड्रॉ खेली

जबकि सूर्या शेखर गांगुली नें फ्रांस के अंदरिया मौरिज्जी को हराकर खेल की शुरुआत की ।
पहले दिन के मैच का सीधा प्रसारण
Related News
Shakhriyar Mamedyarov's words of ultimate praise for Magnus Carlsen
अर्जुन ने साधा लक्ष्य पर निशाना,जीता टाटा स्टील चैलेंजर्स
कार्लसन नें रिकॉर्ड 8वीं बार जीता टाटा स्टील मास्टर्स
Arjun Erigaisi becomes the fourth Indian to win Tata Steel Chess Challengers
Magnus Carlsen and Arjun Erigaisi clinch Tata Steel Chess 2022 with a round to spare
Tata Steel 2022 R11: Vidit Gujrathi holds Magnus to a draw in a thrilling rook endgame
टाटा स्टील R11 : हार के करीब जाके विदित नें कार्लसन को ड्रॉ पर रोका
Tata Steel 2022 R10: Praggnanandhaa bests Vidit in over 6.5 hour-long grueling battle on India's 73rd Republic Day
टाटा स्टील R10 : प्रग्गानंधा नें विदित को चौंकाया
टाटा स्टील R9 : ममेद्यारोव को हरा कार्लसन नें बनाई बढ़त ,अर्जुन बने भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी
Tata Steel 2022 R9: Too strong Arjun Erigaisi is two points ahead
Tata Steel 2022 R8: Vidit bounces back with a win
टाटा स्टील शतरंज R8 : विदित की शानदार वापसी
Tata Steel 2022 R7: Dubov stands by his principle
Tata Steel 2022 R6: Unstoppable Arjun Erigaisi wins again, storms into World Top 100
टाटा स्टील R6 : अर्जुन की पाँचवीं जीत ,विश्व टॉप 100 में बनाई जगह
Tata Steel 2022 R5: Arjun Erigaisi increases his sole lead by a full point
टाटा स्टील R5 : भारत के अर्जुन की लगातार चौंथी जीत
Tata Steel 2022 R4: Vidit and Arjun Erigaisi in sole lead
टाटा स्टील चैलेंजर्स : R4: भारत के अर्जुन सबसे आगे
टाटा स्टील मास्टर्स R4 : विदित की बढ़त बरकरार , प्रग्गानंधा को मिली पहली जीत
Tata Steel 2022 R3: Defiant Vidit defeats Dubov, takes sole lead, now World no.19
टाटा स्टील 2022 : R3 : विदित और अर्जुन नें जमाया रंग
Magnus Carlsen beats Anish Giri for the first time in 11 years at Tata Steel Chess
टाटा स्टील मास्टर्स R2 : कार्लसन नें अनीश को हराया
Tata Steel 2022 R1: Vidit beats Shankland after a six-hour grind, now World no.20
टाटा स्टील R1: विदित -शंकलंद और प्रग्गा - अनीश में होगी टक्कर