FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

टाटा स्टील R10 : प्रग्गानंधा नें विदित को चौंकाया

by Niklesh Jain - 27/01/2022

टाटा स्टील 2022 का दसवां राउंड जोरदार रोमांच लेकर आया , मास्टर वर्ग मे 7 मे से चार मुकाबलों के परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आए । इस राउंड मे खासतौर पर भारतीय दर्शको की नजरे लगी थी एक खास मुक़ाबले पर जोकि भारत के दोनों खिलाड़ियों विदित गुजराती और प्रग्गानंधा आर के बीच खेला जा रहा था और दोनों के अब तक टूर्नामेंट मे खेले गए मुकाबलों के अनुसार इस मैच मे विदित की जीत की उम्मीद की जा रही थी पर प्रग्गानंधा ने जीत दर्ज करते हुए सभी को चौंका दिया ,वैसे 10 राउंड के बाद अब कार्लसन और अनीश के बीच ख़िताबी जंग जारी है , वहीं चैलेंजर्स वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी नें अपनी 2 अंक की बढ़त कायम रखी है जबकि सूर्या शेखर गांगुली नें आज जीत दर्ज करते हुए वापसी की । पढे यह लेख 



टाटा स्टील शतरंज : प्रग्गानंधा नें विदित को हराकर किया उलटफेर 

Photos- Jurriaan Hoefsmit © Lennart Ootes – Tata Steel Chess Tournament 2022  

टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के दसवें राउंड मे अब तक खिताब की दौड़ में चल रहे भारत के विदित गुजराती को भारत के ही युवा खिलाड़ी और अब तक बुरी  लय से जूझ रहे प्रग्गानंधा नें पराजित करते हुए अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है ।

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें निमजों इंडियन ओपनिंग में अच्छी शुरुआत हासिल कर ली थी पर 30 चालों के बाद कुछ गलत चुनाव के चलते प्रग्गानंधा नें विदित के

कमजोर राजा पर आक्रमण कर दिया और इसके बाद 78 चालों तक चले मुक़ाबले में प्रग्गानंधा नें जीत हासिल कर ली । इस हार से विदित अब तीसरे से सीधे सातवे स्थान पर सरक गए है ।

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

 

अन्य मुकाबलों में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें यूएसए के फबियानों करूआना को ,

रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें नीदरलैंड के वान जॉर्डन फॉरेस्ट को

और स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें रूस के डेनियल डुबोव को पराजित किया

जबकि नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें रूस के सेरगी कार्याकिन से ,

नीदरलैंड के अनीश गिरि नें पोलैंड के यान डुड़ा से

और अजरबैजान के ममेद्यारोव नें यूएसए के सैम शंकलंद से आधा अंक बांटा ।

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
TBPerf.
1
GM
2856
7.0
10
0.00
2870
2
GM
2772
6.5
10
0.00
2850
3
GM
2767
6.0
10
0.50
2800
4
GM
2763
6.0
10
0.50
2806
5
GM
2743
5.5
10
0.00
2772
6
GM
2727
5.5
10
0.00
2758
7
GM
2714
5.5
10
0.00
2791
8
GM
2792
5.0
10
0.00
2728
9
GM
2760
4.5
10
0.00
2711
10
GM
2702
4.5
10
0.00
2701
11
GM
2708
4.0
10
0.00
2668
12
GM
2612
3.5
10
0.00
2637
13
GM
2720
3.5
10
0.00
2626
14
GM
2672
3.0
10
0.00
2590

मास्टर्स में फिलहाल मेगनस कार्लसन 7 अंक बनाकर पहले तो अनीश गिरि 6.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

हालांकि चैलेंजर्स वर्ग में भारत के अर्जुन एरिगासी नें आज रूस की पोलिना शुवलोवा से ड्रॉ खेलते हुए अपनी एकल बढ़त बनाए रखी है । 


वहीं सूर्या शेखर गांगुली नें आज चीन की जु जिनेर को पराजित किया 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
TBPerf.
1
GM
2629
8.5
10
0.00
2843
2
GM
2609
6.5
10
1.00
2661
3
GM
2586
6.5
10
0.00
2683
4
GM
2631
6.0
10
0.00
2630
5
GM
2599
5.5
10
0.00
2601
6
IM
2519
5.5
10
0.00
2601
7
GM
2622
5.0
10
0.00
2532
8
GM
2530
5.0
10
0.00
2571
9
GM
2627
5.0
10
0.00
2545
10
GM
2533
4.5
10
0.00
2531
11
WGM
2516
3.5
10
0.00
2437
12
GM
2496
3.0
10
0.00
2423
13
IM
2452
3.0
10
0.00
2425
14
WGM
2478
2.5
10
0.00
2368
TBs: Direct encounter, Games with black

 




Contact Us