FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

ग्रैंड चैस टूर - आनंद के सामने अब वापसी की चुनौती

by Niklesh Jain - 06/07/2019

क्रोशिया ग्रैंड चैस टूर भारत के पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के लिए अब तक मुश्किलों भरा रहा है और 9 राउंड में अब तक उनके हाथ एक भी जीत नहीं लगी है । पहला मुकाबला रूस के इयान नेपोमनियाची से हारने के बाद उन्होंने लगातार सात मुकाबले ड्रा खेले और  अब नौवा मुकाबला वह अजरबैजान के शकिरयर मामेद्यारोव से पराजित हो गए है ।  हालाँकि आठवे राउंड में उनके पास विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानो करुआना को पराजित करने के बेहद शानदार मौका था पर वह उसका फायदा नहीं उठा सके । भारत के लिए चिंता की बात यह है की इस हार से आनंद विश्व लाइव विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर हो गए है और 13 वे स्थान पर पहुँच गए है पिछले 16 साल में यह आनंद की सबसे कम एलो रेटिंग है ।  अप्रैल 2003 के बाद यह पहला मौका है जब आनंद की रेटिंग 2760 अंक के बीचे 2757 पर पहुँच गयी है ।  खैर अभी 2 राउंड बाकि है और आनंद से वापसी की पूरी उम्मीद है उन्हें अब रूस के सेर्गी कार्याकिन और  अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से अपना मुकाबला खेलना है ।  पढ़े यह लेख। 

 



क्या हमेशा की तरह मद्रास टाइगर जोरदार वापसी करेंगे ? उम्मीद है वह जरुर करेंगे !

आठवां राउंड

Results of Round 8
NameRtg.Nt.Pts.Pts.NameRtgNt.
GM
2805
4
0-1
5
GM
2875
GM
2752
4
½-½
4
GM
2775
GM
2767
3
½-½
4
GM
2819
GM
2754
1-0
GM
2754
GM
2779
3
½-½
3
GM
2748
GM
2779
1-0
GM
2774

 

फीडे ग्रांड चेस टूर के राउंड 8 मे एक बार फिर मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने असाधारण खेल से सभी को रोमांचित करते करते हुए चीन के डिंग लीरेन को शानदार एंडगेम मे पराजित करते हुए 6 अंक  के साथ एकल बढ़त बनाए रखी और इस जीत के साथ अपनी लाइव रेटिंग में कार्लसन 2881 अंक पर पहुँच गए है जो की अपने आप मे एक रिकॉर्ड है ।

हालांकि कार्लसन की जीत के पीछे आज अमेरिका के वेसली सो का अच्छा प्रदर्शन दब गया उन्होने भी लगातार दूसरी शानदार जीत दर्ज करते हुए हमवतन हिकारु नाकामुरा को मात देते हुए 5.5 अंक के साथ खुद को ख़िताबी दौड़ मेन बनाए रखा है ।


खैर आज की एक बड़ी खबर थी भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का जीत के करीब पहुँच का भी जीत दर्ज नहीं कर पाना । विश्व नंबर दो अमेरिका के फबियानों करूआना के साथ आनंद नें बेहतरीन खेल दिखाया । आनंद नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन रोजोलिमों मे अपने राजा को केंद्र में रखकर करूआना के राजा की ओर आक्रमण कर दिया । मोहरो की अदला बदली के बीच एक अतिरिक्त प्यादा लिए आनंद जीत के तरफ बढ़ रहे थे पर खेल की 40 वी चाल में उनसे घोड़े की गलत चाल नें मैच को ड्रॉ की ओर मोड दिया । आनंद का यह लगातार सातवाँ ड्रॉ रहा

नौवा राउंड

क्रोशिया ग्रैंड चैस टूर का नौवा राउंड भारत के पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के लिए एक और बुरी खबर लाया और उन्हे अजरबैजान के ममेद्यारोव के हाथो हार का सामना करना पड़ा आनंद के लिए प्रतियोगिता मे दूसरी हार रही ।

क्यूजीए ओपनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए आनंद के लिए शुरुआती 20 चालों के बाद स्थिति उतनी अच्छी तो नहीं थी पर बुरी भी नहीं थी । खेल की 27वी चाल में ममेद्यारोव नें बोर्ड पर आनंद के राजा के तरफ हमले के उद्देश्य से अपना हाथी आनंद के ऊंट से बदल लिया । आनंद नें खेल को संतुलित बनाए रखा था पर खेल की 37 वी चाल पर पहले घोड़े की और फिर 38 वी चाल पर हाथी की गलत चाल से खेल हाथ से निकल गया ।

राउंड 9 में खेले गए अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और अब देखना होगा की अंतिम दो राउंड में खेल कैसे आगे बढ़ता है

राउंड 9 के परिणाम
NameRtg.Nt.Pts.Pts.NameRtgNt.
GM
2875
6
½-½
GM
2752
GM
2775
½-½
GM
2754
GM
2819
½-½
4
GM
2805
GM
2748
½-½
GM
2779
GM
2754
½-½
GM
2779
GM
2774
1-0
GM
2767

राउंड 9 के बाद की स्थिति

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
TBPerf.
1
GM
2875
6.5
9
27.00
2941
2
GM
2754
6.0
9
23.75
2903
3
GM
2819
5.0
9
21.75
2825
4
GM
2752
5.0
9
21.25
2829
5
GM
2775
5.0
9
21.00
2826
6
GM
2805
4.5
9
18.75
2783
7
GM
2748
4.0
9
18.25
2740
8
GM
2779
4.0
9
17.25
2743
9
GM
2779
4.0
9
16.75
2729
10
GM
2767
3.5
9
17.50
2710
11
GM
2774
3.5
9
14.75
2696
12
GM
2754
3.0
9
13.00
2662
TBs: Sonneborn-Berger

इस बीच शतरंज की हर जानकारी आप तक पहुंचाने के उद्देश्य से चेसबेस इंडिया नें अपना एप अब आपके सामने लाया है देखे कैसा है यह एप और डाउनलोड करे इसे

राउंड 9 के सभी मुकाबले

0

 




Contact Us