FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

क्या है कार्लसन की लगातार जीत के मायने ?

by Niklesh Jain - 11/07/2019

मेगनस कार्लसन अपने खेल जीवन के एक और बेहतर दौर में प्रवेश कर चुके है और इस बार वह और ज्यादा अपराजित नजर आते है । क्रोशिया ग्रांड चैस टूर का खिताब अपने नाम करते हुए उन्होने लगातार आठवाँ विश्व खिताब अपने नाम कर लिया । पर यह सब कुछ यूं ही नहीं हो रहा इसके पीछे मेगनस की खुद को और बेहतर करने की इच्छा और जीतने की भूख होना दो अहम बाते है । जब पिछली दो विश्व चैंपियनशिप का परिणाम टाईब्रेक से निकला तो दुनिया में उनकी काफी आलोचना हुई पर अगर हम उनके पिछले दो प्रतिद्वंदियों कार्याकिन और कारुआना के मौजूदा प्रदर्शन की तुलना उनसे करे तो यह बात साफ हो जाती है की कार्लसन के आगे वह कहीं नजर नहीं आते । मेगनस कार्लसन को क्या कोई भविष्य में चुनौती दे सकेगा फिलहाल यह विश्वास किसी में भी नजर नहीं आता । खैर ग्रांड चैस टूर की उनकी यह जीत एक बार फिर खास रही वही भारत के विश्वनाथन आनंद इस प्रतियोगिता में 9 ड्रॉ खेलकर रक्षात्मक रहे । विश्व शतरंज चैंपियनशिप में करूआना से जीतने के बाद उनकी और करुआना के बीच रेटिंग का अंतर जी की ना के बराबर था आज बढ़कर तकरीबन 65 अंक हो चुका है और जिस तेजी से वह यह अंतर बढ़ा रहे है । यह सवाल भी सामने आने लगा है की क्या वह शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े खिलाड़ी है ? पढे यह लेख



क्रोशियामें सम्पन्न हुए ग्रांड चैस टूर में नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपना विजय रथ जारी रखते हुए अंतिम राउंड में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को मात देते हुए चैम्पियन का तमगा हासिल कर लिया । बड़ी बात यह रही की यह कार्लसन का लगातार सातवाँ अंतर्राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया साथ ही अपनी फीडे रेटिंग को इतिहासिक 2882 अंको तक पहुंचा दिया और अगर अगले टूर्नामेंट में उनकी यही बढ़त जारी रही तो वह 2900 के उस रेटिंग को हासिल कर सकते है जो हमेशा से शतरंज जगत के लिए एक सपना ही रहा है ।

शीर्ष 15 खिलाडियों में अगर हम नजर डाले तो क्या आपको कोई भी खिलाडी कार्लसन के आस पास भी नजर आता है

2017 अगस्त में 2822 कार्लसन की सबसे कम रेटिंग थी जिसमें उन्होंने 2018 में कारुआना को हराने के बाद एक अलग ही तेजी हासिल कर ली

खैर कुल 8 अंक बनाकर कार्लसन पहले स्थान पर रहे ।

अमेरिका के वेसली सो कार्लसन के सबसे करीब रहे और 7 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे ।

अमेरिका के फबियानों करूआना और अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 6 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे और चौंथे स्थान पर रहे । चीन के डिंग लीरेन 5.5 अंक लेकर 5वे तो इतने ही अंक के साथ नीदरलैंड के अनीश गिरि छठे तो रूस के इयान नेपोम्नियची सातवे ,5 अंक लेकर रूस के सेरगी कार्याकिन आठवे ,फ्रांस के मेक्सिम लागरेव 4.5 अंक लेकर नौवे , अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव दसवें तो भारत के विश्वनाथन ग्यारहवे स्थान पर रहे । अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 4 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे

आनंद नें खेले 9 ड्रॉ – भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए लंबे समय के बाद कोई प्रतियोगिता 9 ड्रॉ और 2 ड्रॉ लेकर आई मतलब बिना किसी जीत के । आनंद को विश्व रैंकिंग मे बड़ा नुकसान हुआ है और अब वह लाइव विश्व रैंकिंग मे शीर्ष 10 से बाहर होकर 13 वे स्थान पर पहुँच गए है । देखना होगा की आगे के टूर्नामेंट में आनंद कैसे वापसी करते है ।

Zagreb Grand Chess Tour 2019

क्या इनमें से कोई कार्लसन को टक्कर दे सकेगा ! आप क्या सोचते है ? 

फ़ाइनल रैंकिंग  

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
TBPerf.
1
GM
2875
8.0
11
41.50
2948
2
GM
2754
7.0
11
36.50
2886
3
GM
2752
6.0
11
32.50
2820
4
GM
2819
6.0
11
31.50
2814
5
GM
2779
5.5
11
28.50
2782
6
GM
2805
5.5
11
28.25
2780
7
GM
2775
5.5
11
28.25
2782
8
GM
2748
5.0
11
27.50
2749
9
GM
2767
4.5
11
25.75
2718
10
GM
2774
4.5
11
24.00
2717
11
GM
2779
4.5
11
23.75
2717
12
GM
2754
4.0
11
20.50
2682
TBs: Sonneborn-Berger

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 




Contact Us