
फीडे महिला ग्रां प्री R1 : वैशाली की अप्रत्याशित हार
16/08/2024 -तिबलसी में कल रात से फीडे ग्रां प्री 2024-2025 की ग्रां प्री सीरीज का आरंभ हो गया है और दुनिया की 10 खिलाड़ियों के बीच यह प्रतियोगिता 9 राउंड रॉबिन मुकाबलों के बीच आगामी 25 अगस्त तक सम्पन्न होगी । भारतीय नंबर दो महिला खिलाड़ी आर वैशाली की प्रतिभागिता नें भारतीय शतरंज प्रशंसको के लिए इस प्रतियोगिता को खास बना दिया है , हालांकि पहले ही दिन पहले ही राउंड में वैशाली को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है , वैशाली जो की इस टूर्नामेंट में रेटिंग के अनुसार नंबर चार वरीय खिलाड़ी है उन्हे ग्रीस की अंतिम वरीय खिलाड़ी स्टावरौला के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा है । काले मोहरो से खेल रही वैशाली को खेल की 25वीं चाल हुई भारी भूल के चलते 37चालों में हार स्वीकार करनी पड़ी । पहले दिन खेले गए अन्य मुकाबलों में कज़ाकिस्तान की बिबिसारा नें स्पेन की सारासदात को हराया जबकि अन्य तीन बोर्ड पर परिणाम बेनतीजा रहे । पढे यह लेख Photo: FIDE/Anna Shtourman