
45वांओलंपियाड R7 : गुकेश के दम पर चीन से जीता भारत , महिला टीम नें जॉर्जिया को किया परास्त
19/09/2024 -भारत के शतरंज परिदृश्य में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है। 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। यह केवल खेलों की जीत नहीं है, बल्कि एक नई शतरंज संस्कृति और मानसिकता का उदय है, जिसे भारत ने वैश्विक मंच पर स्थापित किया है। युवा भारतीय खिलाड़ी ना केवल अपने विरोधियों को परास्त कर रहे हैं, बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत नींव भी रख रहे हैं। इनका आत्मविश्वास और कौशल एक नए युग का संकेत है, जिसमें भारत न केवल प्रतिस्पर्धा कर रहा है बल्कि शतरंज के विश्व पटल पर अपनी धाक जमा रहा है। सातवें राउंड में दुनिया नें डी गुकेश का कौशल देखा की कैसे उन्होने एक मैराथन मुक़ाबले में वे यी को मात देकर भारत को चीन पर इतिहासिक जीत दिलाई तो महिला वर्ग में वैशाली और वन्तिका की जीत ने जॉर्जिया जैसी शक्तिशाली टीम पर भारत को एकतरफा जीत दिला दी । पढे यह लेख , तस्वीरे फीडे और चेसबेस इंडिया