यूनिकॉर्न फीडे रेटिंग आरंभ : वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों की जीत से शुरुआत
14/07/2024 -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 जुलाई शनिवार से प्रथम यूनिकॉर्न फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया , दस लाख पुरुस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से और 271 खिलाड़ी खेलने के लिए भोपाल पहुंचे है । इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड और यूएसए से भी एक एक भारतीय मूल के खिलाड़ी भाग ले रहे है । पांडिचेरी के प्रथम इंटरनेशनल मास्टर एल श्रीहरी प्रतियोगिता के टॉप सीड है जबकि दो और इंटरनेशनल मास्टर एलआईसी के दिनेश शर्मा और महाराष्ट्र के विक्रमादित्य कांबले भी भाग ले रहे है । केरल के नितिन बाबू को दूसरी वरीयता मिली है । दो राउंड के बाद अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों नें जीत के साथ अपना अभियान आरंभ किया है । इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष नितिन नारंग की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ । पढे यह लेख , तस्वीरे - आयुष जैन / चैसबेस इंडिया