
ओलंपियाड R8 : बेमिशाल भारत नें यूएसए की 3-1 से लगाई क्लास
07/08/2022 -भारत की बी टीम या यूं कहे की बेमिशाल टीम नें महाशक्तिशाली कहे जाने वाली यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम को 3-1 से हराते हुए इतिहास रच दिया ,ओलंपियाड शुरू होने के पहले जो बात एक रोचक तौर पर कही जा रहाई थी उसे इस टीम नें वास्तविकता बना दिया । पहले बोर्ड पर टीम का नेत्तृत्व करते हुए डी गुकेश नें फबियानों कारुआना को पराजित करते हुए ओलंपियाड मे पहले बोर्ड पर व्यक्तिगत तौर पर लगातार 8 मैच जीतने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और साथ वह अब विश्वनाथन आनंद के बाद रैंकिंग मे दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है ,टीम की जीत मे निहाल ,प्रग्गानंधा और खासतौर पर रौनक की खास भूमिका रही । महिला वर्ग मे भारत नें उक्रेन को ड्रॉ पर रोकते हुए अपनी एकल बढ़त को बनाए रखा है जबकि पुरुष ए टीम को अर्मेनिया से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख