FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

कार्लसन और गुनिना बने विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन

by Niklesh Jain - 02/01/2024

विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज का समापन दो खास परिणामों के साथ हुआ ,पहला खास परिणाम यह था की विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें आखिरकार एक बार फिर से रैपिड के बाद ब्लिट्ज़ का दोहरा खिताब हासिल कर लिया और यह बात साबित कर दी की वर्तमान में उपलब्धियों के मामले में कोई भी उनके आस पास भी खड़ा नहीं होता है ,कार्लसन का ब्लिट्ज़ का यह सातवाँ और कुल 17वां विश्व खिताब रहा । अंतिम स्कोर में कार्लसन 16 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे । दूसरा खास परिणाम था गुनिना वालेंटीना का विश्व महिला ब्लिट्ज़ का खिताब जीतना ,अपने जीवन में कुछ स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं से जूझती गुनिना 2012 में यह खिताब जीत चुकी थी पर उसके बाद कई बार खिताब के करीब आकर वह चूकी थी पर इस बार उनका जुनून सब पर भारी पड़ा और उन्होने अंतिम राउंड में वर्तमान क्लासिकल विश्व चैम्पियन जु वेंजून को मात देते हुए यह उपलब्धि हासिल की । पढे यह लेख  तस्वीरे : चेसबेस इंडिया और फीडे 



मैगनस कार्लसन सातवीं बार बने विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन ,गुनिना नें जीता पहला विश्व खिताब 

समरकन्द ,शनिवार को यहाँ नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें एक और इतिहास रचते हुए विश्व रैपिड के बाद विश्व ब्लिट्ज़ का खिताब भी अपने नाम कर लिया ।

शतरंज के इन दोनों फटाफट फॉर्मेट रैपिड और ब्लिट्ज़ के दोहरे खिताब पिछले साल भी कार्लसन ने ही अपने नाम किए थे और एक बार फिरसे उन्होने यह साबित कर दिया की कार्लसन से बड़ा खिलाड़ी फिलहाल तो कोई नहीं है ।

कार्लसन नें 21 राउंड के ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में 16 अंक बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता ,इस दौरान उन्होने 12 मुक़ाबले जीते तो 8 ड्रॉ खेले जबकि उन्हे एकमात्र हार फ्रांस के मकसीम लागरेव के हाथो मिली ।

कार्लसन नें इससे पहले 2009 , 2014, 2017, 2018, 2019, 2022 में यह खिताब अपने नाम किया था । 15.5 अंक बनाकर रूस के डेनियल डुबोव नें रजत तो रूस के ही आर्टेमिव ब्लादिस्लाव नें 15 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया ।

भारतीय खिलाड़ियों में 14 अंक बनाकर अर्जुन एरिगासी छठे ,13.5 अंक बनाकर अरविंद चितांबरम 14वे ,12.5 अंक बनाकर प्रज्ञानन्दा 28वे स्थान पर रहे ।

रूस की गुनिना बनी विश्व महिला ब्लिट्ज़ विजेता , हरिका कांस्य पदक से चूकी । इससे पहले 17 राउंड की विश्व महिला ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप का खिताब रूस की गुनिना वालेंटीना नें अपने नाम कर लिया , गुनिना नें 14 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया , इससे पहले कई बार वह इस खिताब के करीब आकर चूक चुकी थी पर इस बार उन्होने यह कारनामा कर दिखाया और स्वर्ण पदक जीत लिया । स्विट्जरलैंड की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें 13.5 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया और रजत पदक अपने नाम किया ।

वही कांस्य पदक के लिए मुक़ाबले में भारत की हरिका द्रोणावल्ली चीन की जु जिनर से हार गयी और सातवे स्थान पर रही जबकि 12.5 अंको के साथ जिनर नें यह खिताब जीत लिया

इसी कार्यक्रम के दौरान विश्व रैपिड के भी पुरुष्कार प्रदान किए गए जिसमें कोनेरु हम्पी को रजत पदक से सम्मानित किया गया 

चेसबेस इंडिया की टीम जो आपके लिए हर पल का प्रसारण लेकर आई, सागर शाह के साथ शहीद एहमद , आदित्य सुर रॉय और अभ्युदया 

Final Ranking after 21 Rounds पुरुष वर्ग 

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 w-weKrtg+/-
11GMCarlsen, MagnusNOR288716256,5265,526730-0,1510-1,5
28GMDubov, DaniilFID276315,5262,5272,5270003,011030,1
33GMArtemiev, VladislavFID279915260,5271,5270201,591015,9
411GMVachier-Lagrave, MaximeFRA274814,5260,5269267001,641016,4
54GMNepomniachtchi, IanFID27951426327126700-0,1810-1,8
614GMErigaisi, ArjunIND272914256264265201,031010,3
76GMAronian, LevonUSA277214239,5247,525970-1,3210-13,2
889GMLazavik, DenisFID255614233239259004,101041
939GMIndjic, AleksandarSRB263113,5256,5266267403,761037,6
105GMDuda, Jan-KrzysztofPOL277513,525526526400-0,8510-8,5
1110GMRapport, RichardROU274813,5244,5253,526200-0,7010-7
122GMCaruana, FabianoUSA281513,524425226060-2,5710-25,7
139GMYu, YangyiCHN276213,5242,525126320-0,7110-7,1
1462GMAravindh, Chithambaram Vr.IND258413,5240247,5261803,671036,7
1518GMGrischuk, AlexanderFID269913,5233,5242,525450-1,3610-13,6
1612GMAndreikin, DmitryFID274113,523223925670-1,8710-18,7
17102IMMakarian, RudikFID254013,5225,5232,5257003,491034,9
18127GMDaneshvar, BardiyaIRI248313,5225231254704,401044
1959GMMurzin, VolodarFID259113257265,5270005,081050,8
2017GMSarana, AlexeySRB270713254263,526140-0,3210-3,2

 

Final Ranking after 17 Rounds महिला वर्ग 

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 w-weKrtg+/-
124GMGunina, ValentinaFID234814170177238005,911059,1
27GMKosteniuk, AlexandraSUI245513,5173,5182232601,991019,9
318GMZhu, JinerCHN238412,5170178,5233802,602052
463WGMMunkhzul, TurmunkhMGL221111,5176,5184240806,9120138,2
53GMLagno, KaterynaFID252211,5165,5173,523380-1,1110-11,1
65IMAssaubayeva, BibisaraKAZ247611168,517523380-0,6710-6,7
712GMDronavalli, HarikaIND242011168173232900,29102,9
833WGMKamalidenova, MeruertKAZ231411161,5167,5233002,452049
99GMMuzychuk, AnnaUKR244711160,516822360-2,0610-20,6
1016GMStefanova, AntoanetaBUL239811158,5165,522700-0,4810-4,8
116GMGoryachkina, AleksandraFID247511157,516422840-1,8010-18
1228IMShuvalova, PolinaFID234211157165230501,322026,4
1332WGMDivya, DeshmukhIND231511155,5157,5230301,862037,2
142GMJu, WenjunCHN25221115316123080-2,1810-21,8
1577WIMMkrtchyan, MariamARM215010,5159,5168,5233205,4020108
1640IMNarva, MaiEST229210,5158165,5231402,202044
178GMKoneru, HumpyIND245210,5156159,522730-1,9810-19,8
1851WIMNurmanova, AluaKAZ224910,5155161230002,7840111,2
1910GMMuzychuk, MariyaUKR244310,515316022520-2,1810-21,8
2025IMMunguntuul, BatkhuyagMGL234810,5151,515922250-0,9710-9,7

 

 

 

 

 

 




Contact Us