प्राग मास्टर्स R5 - विदित नें अलीरेजा को एकतरफा दी मात ,पहली बार विश्व टॉप 20 में बनाई जगह

by Niklesh Jain - 17/02/2020

प्राग मास्टर्स शतरंज में भारत के नंबर 2 खिलाड़ी विदित गुजराती वाकई अपने आपको बेहतर साबित करने में जीतोड़ मेहनत करते नजर आ रहे है और अब तक के प्रदर्शन से उन्होने दिखा दिया है की अब वह विश्व शतरंज के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के लिए बेकरार है । विदित नें प्राग मास्टर्स शतरंज के पांचवे मुक़ाबले में तीसरी जीत दर्ज करते हुए अपनी बढ़त को और मजबूत कर दिया है । बड़ी बात यह रही की उन्होने पांचवे राउंड में ईरान के बेहद प्रतिभाशाली और विश्व शतरंज की नयी सनसनी माने जा रहे अलीरेजा फिरौजा को बेहद ही एकतरफा अंदाज में पराजित किया । इस जीत से विदित अपनी रेटिंग में और अधिक इजाफा करते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में पहली बार 19 वे स्थान पर पहुँच गए है और बड़ी बात यह की अब विश्वनाथन आनंद और विदित में सिर्फ तीन स्थान और 19 रेटिंग अंको का अंतर है । उम्मीद है विदित की यह विजयी रफ्तार जारी रहेगी । पढे यह लेख 

प्राग मास्टर्स शतरंज – विदित नें फिर किया कमाल ईरान के अलीरेजा को हरा शीर्ष पर बरकरार 

प्राग ,चेक गणराज्य प्राग इंटरनेशनल शतरंज के पांचवे राउंड में भारत के विदित गुजराती नें एक और शानदार जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त को कायम रखा है । पांचवे राउंड में उन्होने ईरान के बेहद प्रतिभाशाली और एक राउंड पहले भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को हराने वाले अलीरेजा फिरौजा को मात दी । स्लाव डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में विदित नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए शानदार खेल दिखाया ,खेल की 9 वीं चाल में अलीरेजा नें अपने वजीर से विदित का एक प्यादा मारने की बड़ी गलती की और इसके बाद विदित नें उनकी मुश्किले बढ़ाते हुए मात्र 23 चालों में मुक़ाबला अपने नाम कर लिया । Photo: Vladimir Jagr

देखे इस जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

Photo: Vladimir Jagr

अन्य परिणामों में लगातार हार का सामना कर रहे मेजबान चेक गणराज्य के डेविड नवारा नें आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज की उन्होने सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए 55 चालों में स्वीडन के निल्स ग्रांदेलिउस को हार का स्वाद चखाया ।

Photo: Vladimir Jagr

भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें पूर्व विजेता रूस के निकिता वितुगोव से काले मोहरो से खेलते हुए एक मुश्किल लग रहा मैच ड्रॉ कराया 

Photo: Vladimir Jagr

जबकि अमेरिका के सैमुएल शंकलंद नें स्पेन के डेविड अंटोन से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला 

Photo: Vladimir Jagr

पोलैंड के जान डुड़ा नें भी औस्ट्रिया के रागार मारकुस से ड्रॉ खेला 

राउंड 5 के बाद विदित 4 अंक के साथ पहले ,निकिता और जान 3 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे  तो अंटोन और अलीरेजा 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर है । अन्य खिलाड़ियों में मारकुस ,निल्स ,हरिकृष्णा ,शंकलंद और नवारा 2 अंको पर खेल रहे है । 

इस जीत के साथ विदित को 5 बेशकीमती रेटिंग अंक मिले है और इसके साथ वह 2735.9 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 19 वे स्थान पर पहुँच गए है और 16 वे स्थान पर मौजूद महान भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के 2755 अंको से सिर्फ 19 अंक पीछे है । 25 वर्षीय विदित विश्व टॉप 20 में पहुँचने वाले विश्वनाथन आनंद और हरिकृष्णा के बाद भारत के तीसरे खिलाड़ी भी बन जाएँगे । 


देखे अभी तक के सभी मुक़ाबले



Contact Us