FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

आज से शुरू होगा नॉर्वे शतरंज : प्रज्ञानन्दा , हम्पी , वैशाली पर होगी नजरे

by Niklesh Jain - 27/05/2024

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से दुनिया के सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट में  से एक " नॉर्वे शतरंज " का 12वां संस्करण अब से कुछ देर बाद ही आरंभ होने जा रहा है, और हमेशा की तरह सबकी नजरे पाँच बार सर्वाधिक इस खिताब को जीत चुके पाँच बार के विश्व चैम्पियन मेजबान देश के मैगनस कार्लसन पर होंगी, जो पहले ही फिर से इसे जीतने का इरादा जता चुके है।  साथ ही मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन आकर्षण का केंद्र होंगे खासतौर पर तब जबकि डी गुकेश कैंडिडैट जीतकर उनके अधिकृत प्र्तिद्वंदी बन चुके है । खैर इस टूर्नामेंट में करूआना, नाकामुरा और अलीरेजा के अलावा भारत के आर प्रज्ञानन्दा भी भाग ले रहे है और देखना होगा क्या वह भी  इस टूर्नामेंट से विश्व टॉप 10 में जगह बना पाते है । इस बार पहली बार नॉर्वे शतरंज में महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से टूर्नामेंट होने जा रहा है जिसमें मोजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून तो खेलेंगी ही साथ ही भारत से कोनेरु हम्पी और आर वैशाली भी भाग ले रही है । 27 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सभी मुक़ाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होंगे ।  पढे यह लेख 



नॉर्वे शतरंज 2024 : प्रज्ञानन्दा पर होगी नजर , हम्पी और वैशाली महिला वर्ग में लेंगी भाग

 

स्टावेंगर  , नॉर्वे , दुनिया के सबसे मजबूत शतरंज टूर्नामेंट में से एक नॉर्वे शतरंज के 12वें संस्करण में इस बार पुरुष वर्ग में आर प्रज्ञानन्दा भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे । प्रज्ञानन्दा के लिए यह फीडे कैंडिडैट के बाद पहला क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट होगा

और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच उनका अच्छा प्रदर्शन उन्हे विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में पहुंचा सकता है । 

टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन पर सबकी नजरे होंगी खासतौर पर जब उन्हे इस साल विश्व चैम्पियन के अपने ताज को भारत के डी गुकेश के सामने बचाव के लिए उतरना है 

पाँच बार के विश्व चैम्पियन और विश्व नंबर एक खिलाड़ी मेजबान नॉर्वे के मैगनस कार्लसन छठी बार यह खिताब जीतने का इरादा पहले ही जता चुके है और विश्व चैम्पियन के ताज के उनके उत्तराधिकारी डिंग से उनका मुक़ाबला खास होगा 

इसके अलावा विश्व नंबर 2 यूएसए के फबियानों करूआना , यूएसए के विश्व नंबर 3 हिकारु नाकामुरा के बीच फिर से मुक़ाबला रोमांचित करने वाला होगा खासतौर पर जबकि दोनों के बीच पिछले कई मुक़ाबले नाकामुरा नें जीते है 

फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा भी फीडे कैंडिडैट के बाद क्लासिकल शतरंज खेलेंगे ,सभी खिलाड़ी डबल राउंड रॉबिन आधार पर कुल 10 क्लासिकल मुक़ाबले खेलेंगे । यह प्रतियोगिता 27 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेगी ।

पहली बार इस प्रतियोगिता में महिलाओं का भी टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इसमें भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और आर वैशाली भाग ले रही है ,

अन्य महिला खिलाड़ियों में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून ,चीन की लेई टिंगजे , उक्रेन की एना मुजयचूक और स्वीडन की पिया क्रामलिंग भाग लेंगी ।

 

पुरुष वर्ग में पहले राउंड में डिंग लीरेन से मैगनस कार्लसन , प्रज्ञानन्दा से अलीरेजा और फबियानों से नाकामुरा मुक़ाबला खेलेंगे जबकि महिला वर्ग में  भारत की आर वैशाली विश्व चैम्पियन वेंजून से , एना का सामना लेई टिंगजे से और हम्पी का सामना पिया से होगा । 

DATEROUNDTIME (CET)
Monday May 27thRound 15 PM
Tuesday May 28thRound 25 PM
Wednesday May 29thRound 35 PM
Thursday May 30thRound 45 PM
Friday May 31stRest day (no games)
Saturday June 1stRound 55 PM
Sunday June 2ndRound 65 PM
Monday June 3rdRound 75 PM
Tuesday June 4thRound 85 PM
Wednesday June 5thRest day (no games)
Thursday June 6thRound 95 PM
Friday June 7thRound 105 PM

 




Contact Us