FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

नाकामुरा नें जीता नॉर्वे शतरंज, बने विश्व नंबर 2, तीसरे स्थान पर रहे गुकेश

by Niklesh Jain - 11/06/2023

दुनिया का सबसे मजबूत शतरंज टूर्नामेंट में से एक नॉर्वे शतरंज 2023 का अंत एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले और परिणाम के साथ हुआ यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें अपने खेल जीवन के सबसे बेहतरीन परिणामों में से एक हासिल करते हुए इस प्रतिष्ठित खिताब को जीत लिया और साथ ही अब वह विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी भी बन गए है , अक्टूबर 2015 के बाद करीब 8 साल के बाद नाकामुरा नें फिर से यह स्थान हासिल किया है । अंतिम राउंड में करूआना के उपर उनकी जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी । भारत के डी गुकेश नें इस बार खास प्रभावित किया , अपना 17वां जन्मदिन इसी टूर्नामेंट में मनाने के बाद गुकेश नें पूरी प्रतियोगिता में शानदार शतरंज खेला और वह तीसरे स्थान पर रहे , गुकेश नें साथ ही अपनी लाइव रेटिंग 2744 पहुँचाकर विश्व में 13वां स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख 



नाकामुरा बने नॉर्वे शतरंज के विजेता , तीसरे स्थान पर रहे भारत के गुकेश

नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज 2023 का खिताब यूएसए के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें जीत लिया है, अंतिम राउंड में उन्होने हमवतन फबियानों करूआना को मात देते हुए 16.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि पूरे टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे करूआना 16 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे गए ।

बड़ी बात यह रही की अपने शानदार खेल के चलते इस टूर्नामेंट के बाद अब नाकामुरा विश्व शतरंज रैंकिंग में 2787 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गए है वही करूआना भी अपनी रेटिंग में 8 अंक जोड़ते हुए 2781 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गए है ।

भारत के डी गुकेश नें अंतिम राउंड में यूएसए के वेसली सो के साथ क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ खेला और फिर टाईब्रेक में उन्हे मात देते हुए 14.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे ,

गुकेश नें अपनी रेटिंग में 8 अंक जोड़ते हुए 2744 लाइव रेटिंग हासिल कर ली और अव वह विश्व के 13वे नंबर के खिलाड़ी बन गए है साथ ही

अब उनके गुरु विश्वनाथन आनंद और गुकेश के बीच सिर्फ 10 रेटिंग अंको का फासला रह गया है ।

 




Contact Us