FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

चैस सुपर लीग D2:रानी के बलिदान से अनीश नें बदला माहौल

by Niklesh Jain - 13/10/2021

कहते है की एक शानदार जीत और मैच पूरे टूर्नामेंट के परिणाम को बदल सकता है । भारत की पहली विश्व स्तरीय शतरंज लीग " क्वाइनडीसीएक्स चैस सुपर लीग " का दूसरा दिन पलटवार का रहा और पहले दिन हारने वाली टीमों नें दूसरे दिन वापसी कर माहौल को गरमा दिया है , हालांकि सबसे ज्यादा चर्चे रहे अनीश गिरि की अभिजीत गुप्ता के ऊपर दर्ज की गयी शानदार जीत के , सबसे नीचे पायदान पर चल रही किंग्सलेयर्स टीम मे जान फूंकते हुए टीम के शीर्ष खिलाड़ी अनीश नें यादगार मैच खेलते हुए रानी के बलिदान से मैच जीता , अन्य खास मुकाबलों मे तैमूर रद्जाबोव की नाकामुरा पर जीत से  रुथलेस रूक्स नें क्रेज़ी नाइट्स को पटकनी दे दी । वही किसी तरह क्विंटेसेंसियल क्वीन  के खिलाफ ड्रॉ करते हुए ब्रूटल बिश्प्स बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे । पढे यह लेख 



क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग – अनीश के शानदार खेल से किंग्स लेयर्स की वापसी 

भारत की पहली शतरंज लीग क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग के दूसरे दिन जोरदार वापसी के नाम रहा , पहले दिन हारने वाली तीनों टीमों किंग्सलेयर्स, क्विंटेसेंसियल क्वीन और रूथलेस रूक्स नें शानदार वापसी की जबकि पहले दिन जीतने वाली ब्रूटल बिशप की टीम दूसरे दिन ड्रॉ खेलने मे कामयाब रही । 

सबसे ज्यादा चर्चे रहे किंग्सलेयर्स की वापसी के उन्होने पिवोटल पान टीम को 3.5-2.5 के अंतर से पराजित किया । किंग्सलेयर्स के शीर्ष खिलाड़ी अनीश गिरि नें पहले बोर्ड पर अभिजीत गुप्ता को अपने वजीर का बलिदान करते हुए शानदार अंदाज मे पराजित किया

वही छठे बोर्ड पर अर्पिता मुखर्जी नें सविता श्री को पराजित कर टीम को जीत दिलाने मे खास भूमिका निभाई । 

पहले दिन बढ़त बनाने वाली ब्रूटल बिशप की टीम को क्विंटेसेंसियल क्वीन नें हाउ ईफ़ान की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक पर तो प्रियांका के की तारिणी गोयल पर शानदार जीत से  हार के कगार पर पहुंचा दिया था पर वांग हाओ को कोनेरु हम्पी तो रौनक साधवानी की इनियन पी पर जीत नें मैच का अंत 3-3 से बराबरी पर किया । 

तीसरे मुक़ाबले में क्रेज़ी नाइट्स को रुथलेस रूक्स के हाथो सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा , शीर्ष बोर्ड पर तैमूर रद्जाबोव नें हिकारु नाकामुरा को पराजित कर शानदार वासपी की 

तो मुरली कार्तिकेयन नें कृष्णन शशिकिरण को तो एक भारी भूल के चलते बड़ी जल्दी हरा दिया 

वही अन्ना मुजयचूक नें मेरी गोम्स को पराजित करते हुए रुथलेस रूक्स को 4-2 से बड़ी जीत दिला दी । 

Rank table

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
14Brutal Bishops211038,5037,5
22Ruthless Rooks210127,5039,0
35Pivotal Pawns210127,0035,3
41Krazy Knights210127,0033,0
53The Kingslayers210126,0032,3
66Quintessential Queens201115,0034,5

दो दिन के खेल के बाद ब्रूटल बिशप एक जीत एक ड्रॉ के साथ सबसे आगे चल रहे है । 

दूसरे दिन भी मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया 





Contact Us