अब टाईब्रेक से होगा महिला विश्व कप विजेता का फैसला
                    
                    
                    27/07/2025 -  महिला विश्व कप विजेता का भारतीय होना तो तय है पर इस खिताब को अपने नाम करने वाली खिलाड़ी का नाम जानने का इंतजार एक दिन और बढ़ गया है , रविवार को कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच खेले गए विश्व कप फ़ाइनल के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले का परिणाम भी बेनतीजा रहा और अब सबकी नजरे सोमवार को होने वाले टाईब्रेक पर लगी है जहां पर पहले मुक़ाबले में हम्पी काले मोहरो से खेल की शुरुआत करेंगी । सफ़ेद मोहरो से दूसरे मुक़ाबले में खेल रही हम्पी नें अपेक्षाकृत संतुलित रुख अपनाया और खेल के अंत में थोड़ा दबाव बनाने की कोशिश की पर दिव्या नें अच्छा बचाव किया अब टाईब्रेक की शुरुआत होगी 15 मिनट + 10 सेकंड के रैपिड मुक़ाबले से ! पढे यह लेख

